कोरोना अपडेट: देश में शुक्रवार को मिले 33376 नए संक्रमित, 308 मरीजों की हुई मौत

केरल ने बढ़ाई देश की चिंता, 25 हजार नए मामलों से दहशत में लोग
 
COVID REPORT INDIA
कोरोना से ठीक होकर 32198 लोग लौटे अपने घर

डिजिटल डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को कोरोना के 33376 नए संक्रमित मिले। सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इनमें से 25 हजार केस तो केरला राज्य के ही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33,376 नए मामले मिले तो इसी दौरान 308 मरीजों की मौत भी हुई है। राहत की बात यह कि इस दौरान 24 घंटों में 32,198 लोग कोरोना से ठीक होकर घर भी वापस आ चुके है।

बात करें केरल की तो राज्य में 24 घंटों में कोरोना के 25,010 नए मामले आए है और 177 लोगों की मौत भी हुई है।

भारत में कल 65,27,175 वैक्सीन डोज लगाई गई जिसके बाद अब तक कुल 73,05,89,688 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।