Corona Update: बुधवार को देश में मिले कोरोना के 43,263 नए संक्रमित, 338 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। जहां मंगलवार को कुल मामलें 40 हजार से कम थे वहीं आज मामूली बढ़ोतरी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आकंडे जारी किए है उसके अनुसार बुधवार के 24 घंटे में 43,263 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। वही इस दौरान 338 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही बुधवार को 40,567 से अधिक लोगों कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके है। इसके साथ ही अबतक कोरोना से ठीक होने वालों लोगों की संख्या 3,23,04,618 हो गई है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,93,614 एक्टिव मामले हैं।
भारत में वर्तमान रिकवरी दर 97.48 प्रतिशत है। इसके अलावा देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 71.65 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं।
खबरे तो यह भी आ रही है कि देश में कोरोना के तीसरी लहर ने इंट्री ले ली है। जिसकी शुरूआत महाराष्ट्र के नागपुर शहर से बताई जा रही है और वैसे भी अगर दैनिक मामलों की तुलना केरल और महाराष्ट्र से करें तो आधा मामलें तो इन्ही राज्यों से है।