Corona Update: बीते 24 घंटे में बढ़ते नजर आ रहे हैं कोरोनावायरस के मामले, 392 लोगों की अब तक मौत

इंडिया में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 10929 नए मामले सामने आए हैं, ऐसे में 392 लोगों की कोरोनावायरस से मृत्यु हो चुकी है।

 
image source: AARP

देश में इस समय 146950 केस एक्टिव है।

नई दिल्ली, Digital Desk: पूरी दुनिया में अब कोरोनावायरस की वजह से फिर से लोग परेशान होने लगे हैं। करोना के केस पिछले 24 घंटे में बढ़ते हुए नजर आए हैं, ऐसे में लोगों को डर लग रहा है कि सरकार कहीं फिर से लॉकडाउन की घोषणा न करदे। बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस 10929 मामले सामने आए, इससे एक दिन पहले 24 घंटे में 12000 के लगभग मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 392 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं बाकी लोगों की रिकवरी अभी चल रही है। राहत की बात यह है कि, कोरोनावायरस से बीमार होने वाले लोगों की रिकवरी रेट भी काफी अच्छी है। फिलहाल रिकवरी रेट 98% के आसपास है, जो एक अच्छी बात है।

सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेश:

पांच राज्यों में कोरोनावायरस के सर्वाधिक केस देखने को मिले हैं। जिसमें केरल में 6580 मामले, तमिलनाडु में 875 मामले, महाराष्ट्र में 802, पश्चिम बंगाल में 763 और मिजोरम में 513 मामले देखने को मिले है। वहीं देश में 24 घंटों में 12509 लोगों की कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने की रिपोर्ट आई है। जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 33737468 हो गई है।

मौजूदा हालात:

देश में सक्रिय मामले भी कम होते नजर आ रहे हैं। भारत में इस समय लगभग 146950 केस एक्टिव हैं, जो कि पिछले 255 दिनों में सबसे कम है। पहले तो एक दिन में ही इतने केस आ जाया करते थे। डेल्टा वायरस और अन्य कोरोनावायरस के वेरिएंट ने लोगों को डरा दिया है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि मास्क लगाए रखें और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।