कोविड-19 अपडेट: रविवार को 24 घंटे में मिले 27,254 कोरोना संक्रमित, 219 लोगों की हुई मौत

केरल और महाराष्ट्र सरकार अभी भी डेंजर जोन में
 
कोरोना
37,687 से अधिक लोग हुए ठीक, अभी तक 74.38 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका
 

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: देश में अब कोरोना के दैनिक मामलों से निजात मिलती दिख रही है क्य़ोंकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की सख्या में तेजी से कमी आई है। जहां देश में कोरोना के मामलें 40 हजार से पार हो रहे थे। अब दैनिक मामलें 30 हजार से भी कम हो गए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया है जिसके मुताबिक रविवार को 27,254 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसी दौरान 37,687 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है और 219 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि अबतक 3,24,47,032 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है और अब वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामले 3,74,269 ही हैं।

देश के कई राज्यों में कोरोना से राहत तो है लेकिन केरल और महाराष्ट्र सरकार अभी भी डेंजर जोन में है। खबरे तो यह भी आ रही है कि दोनों राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर की एंट्री हो चुकी है। इतना ही नही केरल में तो एक निपाह नाम के वायरस ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है जो चिंता का विषय है।