कोविड-19 अपडेट: सोमवार को मिले 31,222 कोरोना संक्रमित, 290 लोगों की हुई मौत
सोमवार को 42,942 लोग ठीक होकर लौटे अपने घर
Tue, 7 Sep 2021

सोमवार को 1.13 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ कोरोना रोधी टीकाकरण
डि़जिटल डेस्क: देश में लगभग पिछले 2 महिने से कोरोना के दैनिक मामलों से कुछ राहत मिल रही है। जहां पहले दैनिक कोरोना केस 4 लाख पहुंच जा रहे थे वहीं अब 40-50 हजार के अन्दर ही प्रतिदिन दैनिक मामलें मिल रहे है। बात करें सोमवार के 24 घंटे में कोरोना मामलों की तो रविवार से भी राहत मिलते हुए 31,222 नए कोरोना मरीज मिले है जबकि रविवार को 42 हजार के पार नए कोरोना केस मिले थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना संक्रमण के नए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को बीते 24 घंटे में 31,222 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं तो वहीं 42,942 लोग ठीक भी हो चुके है। इस दौरान 290 लोगों की मौत भी हुई है।वहीं इसी दौरान 1.13 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका भी लगाया जा चुका है।
31,222 नए कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा मामलें तो केरल और महाराष्ट्र से है। हालांकि यहां स्वास्थ्य विभाग ने भी नियंत्रण के लिए निगरानी रखनी शुरू कर दी है।