Shikhar Dhawan: धावन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक, 9 साल का रिश्ता खत्म

मुंबई, डिजिटल डेस्क: इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों अब अलग हो चुके हैं, इस बात की सूचना आयशा मुखर्जी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद दी। फिलहाल शिखर धवन की तरफ से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। जहां दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए, उस वक्त आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका था और पहले से ही उन्हें 2 बेटियां थी, इसके बावजूद शिखर धवन ने उन्हें अपनाया लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।
खबरों के मुताबिक शिखर धवन और आयशा के बीच सारे संबंध खत्म हो चुके हैं। आयशा मुखर्जी का यह दूसरा तलाक है, वही शिखर धवन का पहला। शिखर और आयशा धवन को साथ में एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है जिसकी शिखर धवन अपने इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते रहते हैं।
आयशा मुखर्जी ने यह बात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखी है। फिलहाल शिखर धवन दुबई, आईपीएल के अगले सत्र के लिए गए हैं।