Eng vs Ind: आज के दिन निर्भर होगा इस टेस्ट मैच में, भारत की जीत और हार का फैसला

78 पर ऑल आउट हो गया था भारत, 120 रन बनाकर इंग्लैंड 42 रन की लीड में
 
image source : ICC instagram
भारत के सामने कड़ी चुनौती।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: भारत आर्मी होम ऑफ क्रिकेट, इंग्लैंड दौरे पर गयी है। जहाँ पहले टेस्ट मैच में भारत मुकाबला जीतते-जीतते रह गया, क्योंकि खराब लाइटिंग के कारण इस मैच को ड्रा कर दिया गया था।
वही, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हराकर भारत ने इतिहास रच दिया।


लेकिन, लीड्स में खेले जा रहे इस तीसरे टेस्ट मैच में भारत के सामने एक बड़ी चुनौती है। पहले दिन के खेल में भारत महज़ 78 रन पर आल आउट हो गया। वही इंग्लैंड ने 120 रन बनाए है, और पूरे 10 विकेट उसके हाथ में है। अगर तो भारत इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोक देता है, और दूसरी इनिंग में विशाल स्कोर खड़ाकर, उसे चेज करने हेतु बड़ा स्कोर दे देता है, तो यह मैच भारत जीत सकता है। दूसरी ओर अगर इंग्लैंड विशाल स्कोर खड़ा कर देता है, और भारत को फिर सीमित स्कोर पर आल आउट कर देता है, तो यह मैच इंग्लैंड जीत जाएगा।


भारत का गेम प्लान:
 भारत का गेम प्लान या तो इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोकना होगा, या तो इस मैच को ड्रा कराने पर होगा। अगर भारत यह मैच जीतेगा तो सीरीज में 2-0 से लीड बढ़ा लेगा और वही जो हार गया तो सीरीज में दोनों टीम 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हो जाएंगे।

फैल हो रहा है भारत का टॉप आर्डर:

भारत के कप्तान विराट कोहली ने पिछले 50 इनिंग्स में एक भी शतक नहीं लगाया। वहीं भारत की मॉडर्न दीवार चेतेश्वर पुजारा भी फॉर्म में नहीं है। भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे इस मैच में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। भारत के ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल ने पिछले मैच में बढ़िया शतक लगाया था लेकिन इस मैच में वह भी नहीं चले। भारत के दूसरे ओपनर रोहित शर्मा इन और आउट फॉर्म में हैं, वे टीम में कंट्रीब्यूट कर रहे हैं लेकिन सीरीज में अभी तक बड़ा शतक नहीं लगा पाए।


भारत का भरोसा उनके गेंदबाज:

इस सीरीज में भारत को उसकी बॉलिंग ने जताया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी ने इस सीरीज में भारत की पकड़ बनाए रखी है।
यह सारे गेंदबाज इस सीरीज में बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इस सीरीज में यह सारे गेंदबाज विकेट चटकाने के साथ-साथ टीम में बैटिंग द्वारा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।