Delhi के रोहाणी कोर्ट में फिल्मी स्टाइल में हुई गोली-बारी, गैंगस्टर "गोगी" समेत कुल 3 लोग ढेर, पढ़े पूरी खबर

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में एक्सेल में स्टाइल का सीन देखने को मिला। जहां दो लोग वकीलों की पोशाक में कोर्ट के अंदर गए और गैंगस्टर गोगी को गोलियों से ढेर कर दिया।

 
image source : Pxhere

दिल्ली, डिजिटल डेस्क: बीते शुक्रवार दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी की पेशी होने वाली थी। गैंगस्टर गोगी को साल 2020 में गुड़गांव से गिरफ्तार किया गया था, उसके साथ-साथ फुज़्ज़ा को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह कस्टडी से फरार हो गया।

शुक्रवार को गोगी की कोर्ट में पेशी थी तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ, जिसमें सबका दिल दहला कर रख दिया। दरअसल, शुक्रवार को कोर्ट में साधारण तरीके से न्याय व्यवस्था चल रही थी, तभी अचानक 2 व्यक्ति वकीलों की पोशाक में आए और उन्होंने अचानक पिस्टल निकालकर गैंगस्टर Gogi की छातियों में कई सारी गोलियां दाग दी। जिसके बाद Gogi वहीं ढेर हो गया।


Gogi की मृत्यु के बाद रोहिणी कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसकी वजह से भागदौड़ सी मच गई, उसके बाद दिल्ली पुलिस अपने एक्शन अवतार में आई और उन्होंने 2 लोगों को ढेर कर दिया।

पूरे रोहिणी कोर्ट को सील कर दिया गया है और दिल्ली पुलिस अपनी कार्यवाही में जुटी हुई है।