Happy Birthday: भारत के Swing-King हुआ करते थे Zaheer Khan, आज बच्चों को देते है ट्रेनिंग


जहीर खान ने लगभग टेस्ट क्रिकेट में 300 से भी ज्यादा विकेट और वनडे क्रिकेट में 250 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

 
image source : Zaheer Khan Instagram


साल 2014 में जहीर खान ने ले लिया था सन्यास, अब मुंबई इंडियंस के हैं बॉलिंग कोच।


मुंबई, डिजिटल डेस्क: फास्ट बॉलर Zaheer Khan ने भारत के लिए सन 2000 में अपना डेब्यू किया था। जहीर का करियर लगभग 14 साल का था, जिसमें उन्होंने अपनी स्विंग बॉलिंग के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 600 विकेट चटकाए।

Zaheer Khan की स्विंग बॉलिंग को देखकर कई सारे खिलाड़ियों ने स्विंग बॉलिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया। जहीर खान ने नक्कल, और रिवर्स स्विंग बॉल डालनी शुरू की, जिसके वजह से उन्हें कई सारे विकेट मिले। कई सारे बड़े बौलर्स, इस नक्कलबॉल का इस्तेमाल करने लगे।


 जहीर खान ने टेस्ट क्रिकेट में लगभग 300 से भी ज्यादा विकेट लिए। वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 250 से ज्यादा विकेट चटकाए। भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें जहीर खान के बॉलिंग की एक अहम भूमिका थी। इस टूर्नामेंट में जहीर खान ने लगभग 21 विकेट चटकाए और भारत को इंपॉर्टेंट विकेट भी दिलाएं।


जहीर खान की स्विंग बॉलिंग हर बड़े से बड़े बैट्समैन को परेशान कर देती थी। यही वजह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का विकेट लगभग 13 बार झटकाया, वहीं श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को 11 बार आउट किया, मैथ्यू हेडन को भी उन्होंने आठ से 9 बार अपनी स्विंग गेंदबाजी से आउट किया।

जहीर खान की स्विंग बाल लेफ्ट हैंड बैट्समैन को बड़ा परेशान करती थी और वह आसानी से अपना विकेट जहीर को गंवा बैठते थे।

अपनी उम्र और फिटनेस को देखते हुए जहीर खान ने सन 2014 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 2017 में उन्हें भारत के बोलिंग असिस्टेंट कोच का ऑफर किया गया था। लेकिन फिलहाल वह मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं, जिसने पिछले वर्ष आई पी एल 2020 का खिताब जीता था।