Hyderabad: 6 साल की बच्ची का रेप करने वाले 30 साल के आदमी की ट्रेन से गिरकर मौत, स्टार जैसा टैटू से पहचान

9 सितंबर को 6 साल की बच्ची का जिस 30 साल के व्यक्ति ने रेप किया था, आज उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मृत्य पाई गई। 
 
Hyderabad News
हाथ पर बने टैटू से पुलिस ने यह जानकारी प्राप्त की कि यह वही व्यक्ति है।

हैदराबाद, डिजिटल डेस्क: अभी कुछ दिन पहले ही देख दर्दनाक हादसा हम सब को सुनने को मिला। एक 6 साल की मासूम बच्ची का, एक 30 वर्षीय पुरुष में रेप कर दिया था। इस खबर को सुनकर पूरा देश सदमे में आ गया था। खबर हैदराबाद पुलिस जांच में जुट गई थी और इस 30 साल के पुरुष की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस के पास सभी जानकारी थी कि वह व्यक्ति दिखता कैसा है, क्या करता है और कहां रहता है, बस पुलिस को उसे पकड़ना बाकी था। लेकिन आज सुबह यह खबर आई कि जिस व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही थी। उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मृत्य पाई गई। 
 


खबरों की मानें तो मृत व्यक्ति वही व्यक्ति है, जिसने 6 साल की बच्ची का रेप किया था। इस बात की कन्फर्मेशन तब हुई, जब पुलिस में रिकॉर्ड अनुसार उस व्यक्ति की पहचान की। साथ ही साथ उस व्यक्ति के हाथ पर स्टार जैसा टैटू बना हुआ था। जिसको देखकर पुलिस ने उस व्यक्ति को पहचान लिया।


पुलिस अब किस बात की तहकीकात में जुटी हुई है कि, क्या इस व्यक्ति में ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की है या इसे ट्रेन से किसी ने धकेला है। 


अधिक जानकारी के लिए मिर्जापुर ऑफिशल पेज को फॉलो करें।