Driving Licence Suspend: अगर 2 चालान के बाद भी चले गलत साइड से तो हो जाएगा लाइसेंस ससपेंड

यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में चालान के नियम अब और भी सख्त हो गए हैं।  इन स्टेट्स में यदि आपने गलत तरीके से गाडी चलाई तो चालान के साथ साथ आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द (Driving Licence suspend) किया जा सकता है।
 
Source: Jagran
अगर हम आंकड़ों की बात करें तो, सिर्फ अकेले ग़ाज़ियाबाद में बीते दो महीनों में रॉंग साइड ड्राइविंग से 5000 से ज़्यादा चालान हुए हैं।  इसके बावजूद भी लोग नियम तोड़ते पाए जाते हैं।  


Driving Licence Suspend /नई दिल्ली: क्या आपने धूम फिल्म देखी है? ज़रूर ही देखी होगी, है ना ! जैसे धूम फिल्म के दीवाने हर जगह मिल ही जाते है, ठीक वैसे ही रफ़ ड्राइविंग वाले लोग भी अक्सर मिल जाते हैं। लेकिन अब अगर आपने अपनी इस रफ़ ड्राइविंग की आदत को नहीं बदला तो अपने लाइसेंस से भी हाथ धो बैठेंगे। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है। यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में चालान के नियम अब और भी सख्त हो गए हैं। इन स्टेट्स में यदि आपने गलत तरीके से गाडी चलाई तो चालान के साथ साथ आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द (Driving Licence Suspend) किया जा सकता है।  यूपी के गाज़ियाबाद में नए नियम के मुताबिक़ अगर दो बार से ज़्यादा गलत दिशा में गाडी चलाते हुए पाए गए तो तुरंत ही लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा।  

देश के कई हिस्सों में अब गलत और खतरनाक ड्राइविंग (rash and dangerous driving ) पर अलग से निगरानी की जा रही है।  इन हिस्सों में मुख्य रूप से शामिल हैं यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार। यहां ज़रा भी गलत तरीके से गाडी चलाने पर आप अपने लाइसेंस (Driving Licence Suspend) से हाथ धो बैठेंगे। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गलत साइड से चलने वालों से दूसरे चालकों को ज़्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। अक्सर एक्सीडेंट्स में भी यह पाया गया है कि गलती मुख्यतः किसी और की ही होती है और भुगतान किसी और को भरना पड़ता है। पुलिस का यह भी कहना है कि इस नियम को ज़िले में लागू कर दिया गया है। 

अगर हम आंकड़ों की बात करें तो, सिर्फ अकेले ग़ाज़ियाबाद में बीते दो महीनों में रॉंग साइड ड्राइविंग से 5000 से ज़्यादा चालान हुए हैं, इसके बावजूद भी लोग नियम तोड़ते पाए जाते हैं।  
इतने नियम कायदे कानून के बाद भी कई लोग लापरवाही से बाज़ ही नहीं आते, लगातार कोशिशों के बाद भी हमेशा से ये रॉंग साइड ड्राइविंग का केस आता रहता है।  ख़ासकर त्योहारों के वक़्त तो सभी खुद को सड़क का शहज़ादा ही समझने लगते है इसलिए ये लाइसेंस रद्द (Driving Licence Suspend) करने का नियम शायद ऐसे लोगों को भय की स्थिति में परिवर्तन के लिए प्रेरित करे।  


Source: News18