Indian Railway News: इस हफ़्ते हर दिन 6 घण्टों तक बंद रहेंगी टिकट बुक करने की सुविधा, जानिए इस फ़ैसले का असली कारण

भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए अब टिकट बुक करना 21 नवंबर तक कुछ खास घंटों के लिए बंद रहेगा।

 
image source : railway technologies

रेल मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक रात 11:30 बजे से लेकर सुबह 5:30 बजे तक टिकट बुक करने की सुविधा बंद रहेंगी।

Digital Desk: भारतीय रेलवे द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना के मुताबिक अगर 21 नवंबर तक आपको टिकट बुक करनी है, तो आप रात 11:30 बजे से लेकर सुबह 5:30 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे, क्योंकि 6 घंटे तक टिकट बुक करने की सभी प्रक्रियाएं बंद रहेंगी। रेलवे ने बताया कि सिस्टम डाटा और नई ट्रेन नंबर को अपग्रेड करने के लिए 6 घंटे तक यह सुविधाएं बंद रहेगी।

बताया जा रहा है कि कोरोना के वजह से रेलवे की सेवाओं को चेंज करना पड़ा था। लेकिन रेलवे की सेवाओं को सामान्य करने और कोविड-19 के पहले जिस तरीके से ट्रेनें चला करती थी, रेलवे उन सर्विसेज को पटरी पर वापस लाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में रेलवे ने 7 दिन तक हर 6 घंटे टिकट बुक करने की प्रक्रिया को कैंसिल करने का फैसला लिया है। रात्रि 11:30 बजे से लेकर सुबह 5:30 बजे तक टिकट बुक करने की प्रक्रिया बंद रहेगी।

डेटा अपग्रेड और नई ट्रेन नंबर की एंट्री:

रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक 6 घंटे का रेलवे की सेवाएं बंद रहेगी। इस समय के बीच रेलवे अपने डाटा सिस्टम और नई ट्रेन नंबर को अपडेट करने जैसा कार्य पूरा करेगी। सभी मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को बड़ी मात्रा अपडेट करना है, इसलिए यात्रियों को अधिक दिक्कत न हो, रेल मंत्रालय द्वारा अधिसूचना के तहत 6 घंटे सेवाएं बंद की जाएंगी, ताकि लोगों को दिक्कत न हो और डाटा एंट्री का काम भी आराम से किया जा सके।

ये सेवाएं रहेंगी बंद:

6 घंटे में यानी की रात 11:30 बजे से लेकर सुबह 5:30 बजे तक कोई भी पीआरएस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। पीआरएस सेवाओं के तहत टिकट बुक करना, टिकट कैंसिल करना, पूछताछ सेवा हेतु यह सब सेवाएं इस बीच में बंद रहेंगी। लेकिन रेलवे ने कहा है कि, पूछताछ सेवाएं जैसे कि 139 नंबर पहले की तरह जारी रहेंगी। रेल मंत्रालय ने यात्रियों से स्थिति को सामान्य और सिस्टम को अपडेट करने के लिए उनका समर्थन मांगा है।