Karnataka: SDM College में फटा कोरोना बम 66 बच्चें कोरोना पॉजिटिव, होस्टल हुआ सील

कर्नाटका के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में दो हॉस्टल को सील किया गया, क्योंकि कॉलेज में 66 कोविड-19 पेशेंट पाए गए, इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

 
image source : SDM college
2 होस्टल को किया गया सील।
Digital Desk: कर्नाटका के धारवाड़ में एक एसडीएम मेडिकल कॉलेज ऑफ साइंस नाम की संस्था है। यहां पर एक ही दिन में 66 छात्र कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इतने सारे छात्रों का कोरोनावायरस से संक्रमित होना प्रशासन को चिंता में डाल रहा है। प्रशासन ने तुरंत कॉलेज की बिल्डिंगों को सील कर दिया है एवं दो हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। मौजूदा स्थिति में इस कॉलेज में लगभग 400 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

जिलाधिकारी का बयान:

इस बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नीतीश पाटिल ने बताया कि धारवाड़ में एसडीएम मेडिकल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस में लगभग 66 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए। अन्य 100 छात्रों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है, फिलहाल सावधानी के तौर पर कॉलेज के दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जैसे ही कुछ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए, तुरंत मेडिकल कॉलेज द्वारा सभी का कोरोना जाँच कराने का फैसला लिया गया। अब तक 300 छात्रों का टेस्ट हो चुका है, जिसमें 66 बच्चे संक्रमित पाए गए।

पहले भी हुए ऐसे किस्से:

पहले भी राज्य में कई स्कूल और कॉलेज में कोरोना बम फटा है। पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में 11 छात्र कोविड-19 पॉजिटिव थे।

तेलंगाना के भी एक स्कूल में 28 छात्र कोरोना का शिकार हुए एवं दूसरे अन्य कई राज्यों में भी ऐसी खबरें सुनने को मिल रही है। उड़ीसा में भी बच्चों के बीच कोरोना का प्रसार तेज हो रहा था। वहां पर 53 स्कूलों में, एवं 22 मेडिकल कॉलेज के छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए।

बच्चों को लगवाओ वैक्सीन:

एक्सपर्ट का यह मानना है कि बच्चों का पढ़ाई करना एवं स्कूल जाना अति आवश्यक है। ऐसे में अब बच्चों को भी कोरोना वायरस का टीका लगा देना चाहिए, ताकि इस तरह की स्थितियां दोबारा उत्पन्न न हो सके।