Kashmir Lal Chowk Tiranga : Kashmir के लाल चौक पर नज़र आया भारत का सुनहरा रंग, 29 साल बाद दोहराया इतिहास

Independence Day के मौके पर सरकार ने कश्मीर में सभी स्कूल-पंचायतों में नेशनल फ्लैग का लगाना अनिवार्य कर दिया है, जिसमें नए भारत की झलक देखने को मिल रहे हैं ।
 
kashmir lal chowk tiranga
आजादी के बाद पहली बार इतनी भव्यता से Kashmir के लाल चौक पर उजागर हुआ भारत का तिरंगा

नई दिल्ली, डिजीटल डेस्क : भारत आज अपना 75 वां Independence Day मना रहा है। वहीं कश्मीर के लाल चौक से एक बदली-बदली सी तस्वीर हमें सबको देखने को मिल रही है । कश्मीर को लेकर भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के बीच कई सारे युद्ध हुए और जिसकी खातिर हमारे लाखों जवानों को शहीद होना पड़ा। इसी बीच लाल चौक, कश्मीर की इस तस्वीर को देखकर मन यह कहने को मजबूर हो रहा है कि यह हमारा नया भारत है।

 


भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का विवाद यूनाइटेड नेशंस तक भी जा चुका है और Kashmir Valley को हड़पने के लिए पाकिस्तान साम-दाम-दंड-भेद हर तरीका अपना चुका है, लेकिन हर बार वह असफल रहा है। क्योंकि पूरा विश्व और भारत का हर एक निवासी यह मानता है कि जम्मू एंड कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है।


सन 2019 में गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा और राज्यसभा में जम्मू एंड कश्मीर बिल को पूर्ण बहुमत से पास करा कर यह सिद्ध कर दिया कि जम्मू एंड कश्मीर पहले भी भारत का अभिन्न अंग था, आज भी है और आगे भी रहेगा। बिल के पारित होने के बाद जम्मू एंड कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगने लगी, एंटी-नेशनल नारे भी कम हो गए और अब कश्मीर वैली से भारत की संस्कृति, परंपरा और देशभक्ति एक तस्वीर हम सबको नजर आ रही है।


बता दें कि 2019 में लोकसभा-राज्यसभा में बिल पारित होने के बाद, जम्मू एंड कश्मीर को यूनियन टेरिटरी का दर्जा दिया गया है और 2020 में मनोज सिन्हा को वहां का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया गया।
आज जम्मू और कश्मीर ने, भारत के अन्य प्रदेशों की तरह भारत का 75 वां Independence Day मनाया। साथ ही साथ वहां के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल ऑफिसों में भी इस उत्सव को धूमधाम से मनाया गया।