260 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ सबसे लंबे रनवे वाला Khushinagar Airport, PM Modi करेंगे उद्धघाटन
PM Modi आज Kushinagar International Airport का उद्घाटन करेंगे। Uttar Pradesh का तीसरा इंटरनेशनल हवाई अड्डा होगा बताया जाता है कि, इस एयरपोर्ट को बनाने में कुल 260 करोड रुपए की लागत लगी है।

Digital Desk: भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi आज Uttar Pradesh में Kushinagar International Airport का उद्घाटन करने के लिए उपस्थित होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने बताया कि उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इस एयरपोर्ट पर पहली Flight Srilanka से आएगी, और इसमें 125 यात्री समेत बौद्ध भिक्षु भी होंगे।
खास बात यह है कि, Srilanka से बौद्ध भिक्षु भगवान बुद्ध का धातु अवशेष 141 साल बाद Kushinagar लाया जाएगा, पहले भगवान बुद्ध के धातु अवशेष को Kushinagar Airport पर रखा जाएगा, फिर उनके धातु और शेष को उस मंदिर में ले जाया जाएगा जहां भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण किया था। इस मंदिर में पूजा भी की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे।
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग द्वारा इस एयरपोर्ट को 260 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया। इसका Terminal 3600 वर्ग मीटर में फैला है। नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में लगभग 250 से 300 यात्रियों को आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा। कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ स्थान है, जहां भगवान Gautam Buddh ने महापरिनिर्वाण किया था।
Kushinagar International Airport is the longest runway (3.2 km long and 45 m wide) airport in the UP. Its runway capacity is 8 flights (4 arrivals, 4 departures) per hour. Rj @YogiJiKiArmy #यूपी_के_विकास_की_नई_उड़ान pic.twitter.com/MsNoVnOQ6x
— A.D #PS (@AnandDe71551250) October 20, 2021
Kushinagar International Airport का रनवे 3.2 किलोमीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा होगा। जो उत्तर प्रदेश का सबसे लंबे रनमावी होगा(longest runway in Uttar Pradesh). इस रनवे पर हर 8 घंटे पर एक फ्लाइट आ-जा सकती है। इतना ही नहीं एयरपोर्ट में ऐसे इंतजाम किए गए हैं ताकि यहाँ दिन के साथ-साथ रात में भी flight आसानी से उड़ान भर सके।
कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Srilanka, Japan, China Taiwan, South Korea, Thailand, Singapore, Veitnam जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होगी। यहां आने वाले यात्री लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा ही श्रावस्ती, कौशांबी, राजगीर और वैशाली की यात्रा भी कम समय में की जा सकेगी।
प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद यहां पर एक Government Medical College का शिलान्यास भी करेंगे। यह मेडिकल कॉलेज लगभग 280 करोड रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा, जिसमें लगभग 500 से भी ज्यादा बेड होंगे। वर्ष 2022 और 2023 से 100 MBBS Students का यहां पर एडमिशन भी शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कुशीनगर में प्रधानमंत्री मोदी 180 करोड़ रुपए की लागत से 12 और Developmental Projects का शिलान्यास करेंगे।
image source : livemint