Mahant Narendra Giri Death Case: जानिए Narendra Giri के मौत का पूरा वाक्या, पढ़े पूरी खबर

नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सहित बड़ी-बड़ी हस्तियों ने महंत नरेंद्र गिरी को दी श्रद्धांजलि।
उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: सोमवार को साधु संत समाज के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर आई। महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी, उनका शव प्रयागराज के अल्ला पुर बाघमबारी गद्दी के कमरे में पाया गया। पुलिस को कमरे के सभी दरवाजे बंद मिले इसलिए शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर चल रही थी। लेकिन मौके पर जो सुसाइड नोट मिला उससे उनके पूर्व शिष्य आनंद गिरि का जिक्र है।
Narendra Giri के मुताबिक वे शिष्य आनंद गिरि की प्रताड़ना से परेशान थे। दरअसल, पूरा मामला एक जमीन की बिक्री को लेकर था। जिसपर महंत नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच विवाद चल रहा था।महंत नरेंद्र गिरि ने 7 पेज के सुसाइड नोट में अपने शिष्य आनंद गिरि का नाम लिखा था। इसके बाद आनंद गिरी को उत्तराखंड पुलिस ने हिरासत में लिया। लेकिन अब इस मामले में एक और नया खुलासा हो रहा है, Narendra Giri के शिष्य निर्भय द्विवेदी ने दावा किया है कि मौत से पहले महंत जी ने एक वीडियो बनाया था सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में निर्भय द्विवेदी ने बताया कि नरेंद्र गिरी मरने से पहले अपना एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में सभी बातें हैं जो सुसाइड नोट में लिखी गई है।
पुलिस ने नरेंद्र गिरी के फोन को जप्त कर लिया है। लेकिन फिर भी पुलिस सुसाइड नोट और फॉरेंसिक जांच कराएगी। लोगों का यह मानना है कि नरेंद्र गिरी अपने शिष्यों के साथ खाना खाए और उसके बाद अपने कमरे में सोने चले गए और सुबह लगभग 5:00 बजे उनका शव लटका मिला।
जान पहचान वालों के मुताबिक महंत गिरी बड़े-बड़े अक्षरों में टूटी फूटी भाषा में लिखते थे , लेकिन वह लिख लेते थे और उन्होंने जो सुसाइड नोट लिखा है वह एक लिफाफे में बंद किया गया था।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ जैसे बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।