Madhya Pradesh: बारिश नहीं हुई तो लोगो ने बारिश के देवता को खुश करने के लिए बच्ची को गांव में अर्धनंग घुमाया

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अंधविश्वास की एक नई घटना, बारिश के भगवान को खुश करने के लिए बच्ची को गांव में अर्धनग्न घुमाया।
 
image source : News NCR

स्थानीय जिला प्रशासन जांच में जुट गई है।


मध्यप्रदेश, डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अंधविश्वास की एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसमें अंधविश्वास के साथ-साथ अश्लीलता भी भरी पड़ी थी। बारिश के भगवान को खुश करने हेतु एक बच्ची को पूरे गांव में नंगा घुमाया गया और साथ ही साथ उसे घर-घर जाकर भीख मांगने को भी कहा गया।

बताया जाता है कि, दमोह जिला आदिवासी गांव है। इस गांव में कम पढ़े लिखे लोग रहते हैं और लोगों का मानना है कि बच्ची के साथ ऐसा करके वह बारिश देखता को प्रसन्न करेंगे और बारिश जल्दी आएगी क्योंकि उन्हें सूखा पड़ने का डर सता रहा था।

गांव के लोगों ने उस बच्ची को नंगा घुमाकर आटा दाल घर-घर मांगने को कहा। इस खबर को पढ़कर बड़ी शर्म आती है और लोगों की मानसिकता कैसी है हमें यह सोचने पर मजबूर करती है।

फिलहाल मध्य प्रदेश की पुलिस इस केस की कार्यवाही में जुट गई है और जल्द ही इसका कुछ निष्कर्ष भी निकलेगा।