National Sports Day: बॉलीवुड की वह 6 फिल्में, जो है स्पोर्ट्स पर आधारित
राष्ट्रीय खेल दिवस को मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है।

मुम्बई, डिजिटल डेस्क: राष्ट्रीय खेल दिवस हर देश द्वारा इसके मनाया जाता है ताकि वे अपने स्पोर्ट्स आइकन और मौजूदा खिलाड़ियों को सम्मानित कर सके एवं उन्हें और बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस को मेजर ध्यानचंद सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर हर 29 अगस्त को मनाया जाता है।
मेजर ध्यानचंद हॉकी के बहुत बड़े खिलाड़ी थे और भारत के लिए उन्होंने ओलंपिक में तीन बार गोल्ड मेडल जीता था। मेजर ध्यानचंद इससे भारतीय खेल का स्टैंडर्ड ही बढ़ा दिया था उनके लिए खेल से बढ़कर कुछ नहीं था और इसी लग्न के कारण उन्हें खूब सफलता मिली। अपने हॉकी करियर में मेजर ध्यानचंद सिंह जी ने लगभग 500 से 600 गोल किए।
तो आइए बात करते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्मों के बारे में:
Mary Kom:
मैरी कॉम, भारतीय बॉक्सर मैरीकॉम की जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसे उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मेरीकॉम का किरदार निभाया था. असल में दिखाया जाता है कि किस तरह मेरी कॉम अपने निजी जीवन में स्ट्रगल करके,मां होते हुए भी बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करती हैं।
SOORMA:
सूरमा हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की कमबैक स्टोरी पर आधारित फिल्म है. एक वक्त ऐसा आया था जब संदीप व्हीलचेयर पर आ गए थे, उसके बाद में कैसे उठे और हॉकी खेलना शुरू किया यह फिल्म उस पर आधारित है।
MS DHONI:
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित यह फिल्म हर कोई बड़े चाव से देखता है. असल में दिखाता है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी रेलवे की नौकरी छोड़, भारत के लिए खेलते हैं और देश का नाम रोशन करते हैं।
DANGAL:
यह कहानी महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों के जीवनी पर आधारित है। जिसमें महावीर सिंह फोगाट का किरदार आमिर खान ने निभाया है। वह चाहते थे कि उन्हें एक पुत्र हो लेकिन सौभाग्य, उन्हें पुत्री होती है और उन पुत्रियों को ट्रेनिंग देकर वह ओलंपिक में कैसे मेडल जितवाते हैं, यह फिल्म उस पर आधारित है.
BHAAG MILKHA BHAAG:
भाग मिल्खा भाग मशहूर स्पोर्ट्स पर्सन मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्में जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स और 400 मीटर दौड़ पीस इंडियंस में जीती थी और भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया था.