Neeraj Chopra Stadium: रक्षा मंत्री ने किया अपने रक्षा बलों के ओलंपियनो को सम्मानित, नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा स्टेडियम
राजनाथ सिंह ने एएसआई स्टेडियम का नाम नीरज चोपड़ा स्टेडियम किया

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को डिफेंस फोर्स के जितने भी खिलाड़ी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था। जिसमें थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी शामिल थे उन्हें सम्मानित किया। आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम नीरज चोपड़ा स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट रखा।
राजनाथ सिंह ने यह सम्मान नीरज चोपड़ा को दिया जिसपर नीरज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। नीरज ने ट्वीट करके कहा कि, वह इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत शुक्रगुजार है और उम्मीद करते हैं कि, इससे बाकी सारे एथलीट्स और स्पोर्ट्स पर्सन भी इंस्पायरर होंगे और हमारे देश का नाम और रोशन करेंगे।
Felicitated Subedar Neeraj Chopra at the Army Sports Institute in Pune today for his amazing performance at Tokyo Olympics. He made the country proud by winning the Olympics Gold Medal. Now, the ASI has renamed the Stadium after him. Wishing him success in his future endeavours. pic.twitter.com/N9fbL8vOqN
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2021
इस मौके पर नीरज चोपड़ा विवाह मौजूद थे। रक्षा मंत्री ने, उन्हें एक शॉल भेंट दी गई जिसमें सारे ओलंपियंस के दस्तखत थे।साथ ही साथ रक्षा मंत्री ने कहा कि, वह भारत में स्पोर्ट्स को प्रमोट करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे और इस देश का नाम और ऊंचा करेंगे।
बता दें, नीरज चोपड़ा ने इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा, भारत के दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट बने, पहले स्थान पर शूटर अभिनव बिंद्रा का नाम है।