Savdhaan: 1 November से बदलेंगे कई सारे नियम Bank, Railway और LPG के चार्ज में बढ़ोतरी, पढ़ लीजिए पूरी ख़बर
बैंक में पैसा जमा करने और निकालने के चार्ज में बढ़ोतरी होगी, रेलवे के नियमों में भी कुछ बदलाव होंगे एवं एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी प्रक्रिया में भी बदलाव आएंगे।

1 नवंबर से बदलेंगे कई सारे नियम।
इन तीनों क्षेत्रों में होगा बदलाव -
Bank:
अब बैंक में पैसा जमा करने और निकालने पर आपको चार्ज देना होगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस बात की शुरुआत भी कर दी है, अगले महीना से निर्धारित सीमा से अधिक बैंकिंग करने पर अलग से charge रहेगा, जिसको आपको चुकाना होगा। वही 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते की भी 150 रुपए चुकाने होंगे। महीने में 3 बार बचत खाते से पैसे निकालने पर भी आपको चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन चौथी बार से आपको उसका ₹40 भुगतान करना होगा। वही जनधन खाताधारकों को राहत मिली है। क्योंकि उन्हें एक भी शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकासी पर ₹100 देने होंगे।
Train Timetable:
त्योहारों को देखते हुए एवं नई नियमावली को लागू करने की वजह से ट्रेन के टाइम टेबल में भी कई सारे बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं। 1 नवंबर से नए समय सारणी लागू कर दी जाएगी, जिसके बाद 13 हज़ार यात्री ट्रेनों के समय और 7 हज़ार मालगाड़ी के समय बदलेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रैन के भी समय नवंबर से बदल दिए जाएंगे।
LPG Cylinder Mobile Update:
1 नवंबर से अब आप गैस बुकिंग के पुराने नंबर पर कॉल या एसएमएस नहीं कर पाएंगे। इंडियन गैस ने अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक नया नंबर शुरू किया है और अब इंडियन गैस के ग्राहकों को इसी नंबर पर कॉल या मैसेज करके बुकिंग करना होगा।
मोबाइल नंबर - 7718955555
वही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम उनके द्वारा(राज्य) तय किए जाते हैं। देखना होगा कि इस बार एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी होती है या दाम घटते हैं। घटने के कम, बढ़ने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं।