Breaking: आज हुई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता सोनू सूद की मुलाकात, लोगों के मन में कई सारे सवाल
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अभिनेता सोनू सूद मुलाकात हुई.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अभिनेता सोनू सूद की शुक्रवार को दिल्ली में मुलाकात हुई। पिछले वर्ष कोरोना काल में प्रधानमंत्री द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान 47 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी। जिसके कारण पूरे देश ने उनकी प्रशंसा की । महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी सोनू ने लोगों की मदद की थी।
अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुलाकात के दौरान केजरीवाल अभिनेता सोनू सूद से किन मुद्दों पर चर्चा की ।
Actor and philanthropist @SonuSood meets Delhi CM Shri @ArvindKejriwal.
— AAP (@AamAadmiParty) August 27, 2021
Dy CM @msisodia, AAP MLA @raghav_chadha & @Karan_Gilhotra also present. pic.twitter.com/XGPwhMnonX
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 दिन पहले यह कहा कि, उनकी सरकार देश में सबसे प्रगतिशील फिल्म नीति को लेकर आएगी, इससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल मुलाकात होने पर किन-किन विषयों पर वार्तालाप करते हैं।