Srinagar Terrorist Attack: जवानों की बस पर आतंकियों ने की धुआंधार फायरिंग, 12 लोग घायल एवं 2 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर आतंकी हमला देखने को मिला। जहां आर्मी जवानों से भरी बस को आतंकियों ने घेर दिया फिर गोलियां चलाई।

 
image source: TV9

12 लोग शहीद, 2 लोग घायल।

नई दिल्ली, Digital Desk: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बार दोबारा आतंकी घटना देखने को मिली। आतंकियों ने भारत के वीर जवानों को अपना निशाना बनाया, उन्होंने श्रीनगर के जीवान इलाके में सशस्त्र पुलिस की 9वीं बटालियन पर हमला कर दिया। इस हमले में हमारे दो जवान शहीद हो गए, जो 2 जवान शहीद हुए हैं उसमें एक एएसआई है और दूसरे सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में जहां 2 लोग शहीद हो गए वही 12 लोगों के घायल होने की भी खबर है, 12 जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीरी टाइगर्स:

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीरी टाइगर्स ने ली है। बताया जा रहा है कि, आतंकी में जवानों पर उस समय हमला किया, जब वह बस से यात्रा कर रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि, पंथा चौक-खोनमोह मार्ग पर भारतीय रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके बाद कई सारे पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि, सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है एवं इलाके को सील कर दिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी की जा रही है।


बाइक पर आए आतंकी:

आईजी विजय कुमार ने बताया कि शाम को 25 पुलिसकर्मी की एक टीम ड्यूटी से वापस लौट रही थी। तभी यह दो-तीन आतंकवादी बाइक से आए और अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी पर हमला करने लगे। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के बाद हमारे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें 1 आतंकवादी को गोली लगी है। लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया।

पीएम मोदी ने माँगी रिपोर्ट:

श्रीनगर में हुए आतंकी हमले का नरेंद्र मोदी ने खेद व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने पूरी आतंकवादी हमले की रिपोर्ट मांगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने रिपोर्ट इसलिए मांगी है, क्योंकि पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट या किसी प्रोटेक्शन के साथ नहीं थे। जिसके बाद इसी मामले को लेकर पीएम मोदी ने रिपोर्ट मांगी है।

पुँछ में हमला:

पुंछ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा हमला कर दिया गया है। जिसके बाद भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है एवं अभी भी मुठभेड़ जारी है।