T-20 World Cup: भारतीय टीम में हुई धोनी की वापसी, वर्ल्डकप टीम का हुआ एलान

मुंबई, डिजिटल डेस्क: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बाद अब भारत ने भी अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम के ऐलान को सुनकर काफी लोग उत्साहित हैं, तो काफी लोग हैरान भी। बोर्ड द्वारा चयन किए खिलाड़ियों के नाम देखकर टीम हैरान भी है।
जहां लोग इस बात से खुश है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है, धोनी इस टीम में बतौर मेंटर काम करेंगे। वही इस बात से नाराज है कि टीम में केवल 3 फास्ट बॉलर को जगह मिली है। इस बार टीम में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है, अश्विन ने आखरी T20 मैच 2017 में खेला था। अश्विन के साथ-साथ स्पिनर के तौर पर जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चहर होंगे।
फैंस को इस बात का झटका लगा कि इस बार हमें रोहित और धवन की जोड़ी देखने को नहीं मिलेगी। टीम में इस बार शिखर धवन को जगह नहीं मिली है। बल्कि देखा जाए तो शिखर धवन T20 में परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। वही कुल्चा यानी कुलदीप और चहल को भी टीम में जगह नहीं मिली, खराब परफॉरमेंस के चलते उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया है।
भारत की टीम कुछ इस प्रकार होगी: