PM Modi के तोहफों की खत्म हुई इ-नीलामी, Neeraj Chopra के भाले के लिए लगी लगभग 1.5 करोड़ की बोली


प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफा की नीलामी में सबसे महंगा नीरज चोपड़ा का भाला बिका, जिसे लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा गया।

 
image source : Twitter

मुंबई, डिजिटल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफा और उपहारों की इंटरनेट पर नीलामी की गई थी। जिसका गुरुवार को आखिरी दिन था। संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को इस नीलामी को समाप्त कर दिया गया था।

नीलामी में प्रधानमंत्री मिले तोहफा की बोली लगाई गई थी। बताया रहा था कि नीरज चोपड़ा ने जिस भाले से ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था, उसे भी नीलामी के लिए रखा गया था। जिसे उन्होंने नरेंद्र मोदी को तोहफे में दिया था, नीरज चोपड़ा के भाले को लगभग 1.5 करोड़ की बोली लगाई गई।


वही सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के लिए भी सबसे अधिक 140 बार से भी ज्यादा बोली लगाई गई। इसके साथ ही लकड़ी के बने गणेश की प्रतिमा के लिए 117 बार, वहीं 104 बार पुणे मेट्रो लाइन की एक स्मृति चिन्ह को भी बोली के लिए लगाया जाए।


नीलामी लगभग 17 सितंबर को शुरू हुई थी और गुरुवार को खत्म कर दी गई।