लोगों के सर से कम होगा LPG Cylinder की महँगाई का भार, सस्ता पड़ेगा सिलेंडर मिलेगी सब्सिडी
इस वर्ष पेट्रोल के साथ-साथ डोमेस्टिक गैस सिलेंडर यानी घर मे इस्तेमाल करने वाले सिलेंडरों के दाम भी काफी तेजी से बढ़े। पहले सिलेंडर मात्र ₹594 का मिलता था लेकिन अब ₹900 के आसपास है।

अब मिलेगी ₹300 तक सब्सिडी।
बताया जा रहा है कि इस वक्त सिलेंडर की कीमत लगभग ₹900 तक हो गई है, ऐसे में अगर आप सब्सिडी लेते हैं तो आपको करीब ₹300 की बचत होगी। अब घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी ₹153 से बढ़कर ₹291 तक हो गई है। इसका मतलब है कि उज्जवला योजना के तहत कनेक्शन लेते हैं तो आपको ₹300 तक मिल सकती है जो पहले मात्र केवल ₹174 के लगभग तक थी।
अगर आप भी गैस सिलेंडर सस्ता पाना चाहते हैं एवं सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो आप भी सब्सिडी वाले खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लीजिए। ऐसा करने के बाद आपके खाते में करीब ₹300 की सब्सिडी आती रहेगी। इसके लिए आपका एलपीजी कनेक्शन आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। लेकिन अगर यह लिंक नहीं है तो आप इंडियन गैस के ग्राहक वाली वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं, आप वैसे भारत गैस के भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एलपीजी कनेक्शन को अपने आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं।
बढ़ती तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू गैस की क़ीमत भी बढ़ गयी है। पहले गैस सिलिंडर 594 का था, लेकिन फ़िलहाल दिल्ली में तो यह 819 का मिल रहा है। मार्च से लेकर नवंबर तक इनसे दामों में 25% का इज़ाफ़ा हुआ है, यानी कुल 225 रुपया बढ़ा हैं।
PayTm का करें इस्तेमाल:
अगर आप सिलेंडर की बुकिंग पेटीएम से करते हैं, तो आपको ₹100 की छूट मिलेगी। लेकिन यह आफर केवल पहली बुकिंग पर हैं।