युवाओं की मनपसंद वेब सीरीज Kota Factory 2 का रिलीज हुआ ट्रेलर, इसबार कुछ अलग होगी कहानी

कोटा फैक्ट्री 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह पूरी वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 सितंबर को रिलीज होगी।
 
image source : TVF instagram
अलग-अलग हो जाएगी वैभव और वर्तिका की जोड़ी।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: युवाओं के बीच सबसे सुप्रसिद्ध वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन जल्द रिलीज होने वाला है। इस वेब सीरीज का इंतज़ार सभी पिछले साल से ही कर रहे है, वही इस वेब सीरीज के टीज़र को कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था और अब इस वेब सीरीज के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है।

नए सीजन के ट्रेलर में यह दिखाया गया है कि सभी बच्चे अपने करियर को लेकर काफी चिंतित और परेशान है। पिछले सीजन में यह दिखाया था कि वैभव प्रोडिजी क्लासेस छोड़ माहेश्वरी क्लास में चला जाता है।  वैभव के आगे का सफर अगले सीजन के दूसरे सत्र में दिखाया जाएगा, वही जीतू भैया इस सीजन में टीचर होंगे या नहीं होंगे इस बात पर भी इस सीजन में चर्चा होगी।

इस सीजन में सभी बच्चे इस सवाल पूछे जाते हैं कि क्यों करनी है आईआईटी। आईआईटी करने के लिए बच्चों के परिश्रम, मेंटल प्रॉब्लम एवं पर्सनल प्रॉब्लम इन सब चीज को कोटा फैक्ट्री 2 के सीजन में दिखाया जाएगा।

वही वैभव पांडे का ग्रुप अलग हो जाता है, उसके सभी दोस्त प्रॉडिजी क्लासेस में है, वही वैभव अकेले महेश्वरी क्लासेस में है। एक टीज़र में दिखाया जाता है कि जीतू भैया ने पढ़ाना छोड़ दिया है और अब वह स्वयं का कोचिंग सेंटर खोलना चाहते है। वैभव और वर्तिका की जोड़ी पर भी, इस सीजन में फोकस किया जाएगा।

यह वेब सीरीज का पिछला सीजन काफी लोकप्रिय रहा था और युवाओं को काफी पसंद भी आया था। इसीलिए इस सीजन का फैंस को काफी समय से इंतज़ार था