डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज होगी विजय सेतुपति और तापसी पन्नू की फिल्म, Annabelle Sethupathi

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता विजय ने यह खुलासा किया कि, फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 
image source : VIJAY SETHUPATHI TWITTER

Annabella Sethupathi एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

मुम्बई,डिजिटल डेस्क: अभिनेता विजय और तापसी पन्नू की आगामी फिल्म एनाबेला सेतुपति का पोस्टर गुरुवार 26 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर को सांझा करते हुए विजय ने यह  घोषणा की कि, यह फिल्म डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म यानी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी।

शेरवानी पहने विजय सेतुपति एक शाही लुक में नजर आ रहे हैं, जबकि तापसी पन्नू साधारण कैजुअल गाउन और एक हेडबैंड पहने दिखाई दे रही हैं।

यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और फिल्म 17 सितंबर से डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम करेगी। फिल्म का निर्देशक सुंदर राजन के बेटे दीपक सुंदर राजन ने किया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग जयपुर में हुई है।

 बता दें, यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी तमिल, तेलुगु और हिंदी।