Weather Forecast 2021: बंगाल की खाड़ी से उठा है चक्रवर्ती तूफ़ान, कई सारी ट्रेनें रद्द एवं परीक्षाएं भी स्थगित
बंगाल की खाड़ी से जवाद तूफान की वजह से शनिवार को सुबह उड़ीसा और आंध्र प्रदेश को हाई अलर्ट किया गया है, वहाँ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार चक्रवात रविवार दोपहर के आसपास पूरे जिले के सबसे करीब होगा। तूफान की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की होगी, ऐसे में आंध्र प्रदेश और ओडिशा में जबरदस्त बारिश देखने को मिल सकती है। रविवार को ही तूफान बंगाल की खाड़ी में वापस लौट जाएगा, फिर बंगाल के कुछ इलाकों में बारिश होगी।
जवाद तूफ़ान का मतलब?
जवाब एक अरबी शब्द है, इसका मतलब उदार या दयालु होता है। इसलिए माना जाता है कि तूफान ज्यादा खतरनाक नहीं होगा। हालांकि मौसम विभाग ने 4 दिसंबर की सुबह हवा की अधिकतम रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा का अनुमान लगाया है। जिसके बाद आंध्रप्रदेश के 14 जिलों को हाई अलर्ट की सूची में डाल दिया गया है, फिलहाल दक्षिण तट पर 266 रेस्क्यू टीम तैनात है। इसमें एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट और उड़ीसा की डिजास्टर रिस्पांस फोर्स शामिल है।
ट्रेन रद्द, परीक्षा स्थगित:
बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण कई सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है एवं आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम एवं बंगाल में होने वाली 5 दिसंबर को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फॉरेन ट्रेड की एमबीए परीक्षा होने वाली थी। लेकिन यह परीक्षा अब किसी अन्य तारीख को होगी। ऐसे में 4 दिसंबर को चलने वाली ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि, लगभग 32 ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है और साथ ही साथ 5 दिसंबर को भी चलने वाली महत्वपूर्ण 38 ट्रेनें रद्द हो गई हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि तूफान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और हाई अलर्ट वाले जिलों के डीएम से बात करके उन्हें बचाओ उपाय करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।