AAP MLA Raghav Chaddha ने क्यों लिया Rakhi Sawant का नाम, क्या है Navjot Singh Siddhu का लेना-देना


आम आदमी पार्टी के एमएलए राघव चड्ढा ने कांग्रेस पंजाब-मुख्य नवजोत सिंह सिद्धू की तुलना Rakhi Sawant से करदी।

 
image source : Instagram


राघव चड्ढा के ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी निंदा करना शुरू कर दिया।


नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: आम आदमी पार्टी के एमएलए राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राखी सावंत कह दिया। उसके बाद ट्विटर पर बवाल सा मच गया, लोगों ने राघव चड्ढा के सपोर्ट किया वहीं कुछ लोगों ने उनको जमकर फटकारा भी।

दरअसल यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी ही पार्टी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। इस बात से लोग नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब कांग्रेस का मजा लेने लगे। दिग्गज नेता पीछे क्यों हटती राघव चड्ढा ने एक ट्वीट करके नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राखी सावंत कह दिया।

इस पर कई लोगों ने राघव चड्ढा को फटकार लगाई लोगों ने कहा कि राजनीति में, किसी महिला का जिक्र क्यों करना। जिस पर राखी सावंत ने मजेदार बयान किया कि, वह तो जानते भी नहीं कि राघव चड्ढा कौन है।

वही राघव चड्ढा को जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, इंसान बंदर क्या वंशज है, आपके दिमाग और आपकी सोच इस बात को सिद्ध करती है। मैंने कृषि कानूनी को लेकर आपकी सरकार से पूछा था, उसका जवाब अभी तक आपने नहीं दिया है।