अन्तर्प्रान्तीय वाहन चोर गिरोह के 06 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने गिरधर चौराहे से 6 अंतरप्रांतीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया
 
6 अंतरप्रांतीय वाहन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुक्रवार को एएसपी सिटी संजय वर्मा ने शहर कोतवाली में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एएसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज समेत अन्य जिलों से बाइक व कार चुराते थे। फर्जी कागजात तैयार कर मध्य प्रदेश में कम दामो में बेच देते थे

मिर्ज़ापुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, के क्रम, में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशलत नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी महोदय नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक के मार्ग दर्शन मे थाना को0शहर  पुलिस द्वारा जनपद एस0ओ0जी0/स्वाट टीम तथा सर्विलान्स सेल की मदद से जनपद मिर्ज़ापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज आदि जनपदो से वाहन /मोटरसाइकिल चोरी कर म0प्र0 में बेचने वाले गिरोह के 06 अभियुक्त को गिरधर चौराहा से  पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया|

निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिल व 2 कार बरामद किया। 1 पिकअप भी बरामद हुआ। इसी पिकअप से अभियुक्त वाहन चुराते थे। बाइक चुराने के बाद उसे पिकअप पर लादकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने अभियुक्त प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरिहा गांव निवासी विनीत दुबे, मध्य प्रदेश हनुमना निवासी साहिल उर्फ मो. वारिस खाँ, महेंद्र पाल उर्फ शुभम, हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज निवासी प्रदुम्न केसरी, भैसोड़ बलाय निवासी नीलेश पाल उर्फ मझले, लवकुश जायसवाल उर्फ राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया

 पकड़े गये अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि वे सभी गैंग बनाकर पिकप नं0 UP63AT7269 से रात्रि में निकलते थे जनपद मिर्ज़ापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज आदि जनपदो से वाहन /मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाकर अपने घरो पर छुपा कर रख देते थे। फर्जी कागजात तैयार कर मध्य प्रदेश में कम दाम में बेच देते थे। अभियुक्तों के घर से चोरी की बाइक व कार बरामद हुआ।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल