Mirzapur News: टेबलेट और स्मार्टफोन पाकर खुश हुए 102 छात्र

मुख्य अतिथि प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने टेबलेट वितरण का शुभारंभ किया।

 
image: krishi jagran
थर्ड सेमेस्टर के 102 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के वनस्थली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को परास्नातक में अध्ययनरत थर्ड सेमेस्टर के 102 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया। इसमें 54 छात्राएं एमए की तथा 48 छात्र एमकाम के हैं।

विस्तार:

स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम (Smartphone distribution ceremony) का आयोजन प्रबंध समिति की ओर से किया गया। इस दौरान प्रबंधक संजय भाई पटेल ने कहा कि,

शासन स्तर पर इन सुविधाओं को छात्र हित में अनवरत चलाया जाएगा।

महाविद्यालय के अध्यक्ष ओपी तुलस्यान ने उपस्थित लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र खंडेलवाल, सुरेश जायसवाल, मोहनलाल सिंह, सत्यनारायण गुप्ता, प्राचार्य डॉ. रामलोचन, देवी प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, रमेश सिंह, प्रदीप केसरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसी क्रम में कलवारी, रामखेलावन सिंह पीजी कॉलेज में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार विकास योजना अंतर्गत नि:शुल्क टेबलेट प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के रेलवे स्टेशन ट्रैक पर मिला खून से लथपथ युवक

मुख्य अतिथि प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने टेबलेट वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान चयनित 34 स्नातकोत्तर के छात्र एवं छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कलवारी खुर्द उमेश कुमार केशरी, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी डॉ. बीपी यादव , अध्यापक अमरेश मिश्र, डॉ. आलोक चंद्र गुप्ता, देवेंद्र कुमार सिंह, मुकेश यादव, रितेश कुमार सिंह, शिव सागर व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

टैबलेट वितरण पांच को:

पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंदाश्रम महाविद्यालय में पांच अप्रैल को टैबलेट का वितरण किया जाएगा। यह वितरण एमए द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र- छात्राओं को वितरित किया जाएगा। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कमलेश मिश्र ने दी।