कन्या सुमंगला योजना में 15500 अब तक हुए लाभान्वित

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 7522 आवेदन किये जा चुके  है। वर्ष 2019 से शुरू हुए सुमंगला योजना के तहत 15500 बालिकाओं को लाभ दिया जा चुका है।
 
 जनपद में कन्या सुमंगला योजना का लाभ आम लोगों के बेटियों को लगातार दिया जा रहा है।
जिसमें सभी बालिकाओं को 3 करोड़ 74 लाख 12 हजार रूपये का भुगतान भी किया गया।
  

मिर्जापुर: जनपद में कन्या सुमंगला योजना का लाभ आम लोगों के बेटियों को लगातार दिया जा रहा है। जिले में अब तक 15500 लोगों को लाभ मिल रहा है। इस आशय की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 7522 आवेदन किये जा चुके  है। वर्ष 2019 से शुरू हुए सुमंगला योजना के तहत 15500 बालिकाओं को लाभ दिया जा चुका है।

जिसके लिए कुल 3 करोड़ 74 लाख 12 हजार का भुगतान भी विभाग स्तर से किया जा चुका है। इस योजना के तहत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही बालिका जन्म दर को भी प्रोत्साहित करने का है। जब यह योजना शुरू हुई तब से इस योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों ने काफी हद तक अपनी भूमिका को दर्ज कराया है। जिसके कारण अब तक जिले के पन्द्रह हजार से अधिक बालिकाओं को इस योजना से लाभान्वित भी किया जा चुका है।

इसके अलावा विभाग स्तर से भी गांवों में बैनर, पोस्टर, स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास के सहयोग से भी घर-घर जाकर जागरूक करने का काम किया। इसी के वजह से अब तक 7522 लोगों ने आनलाइन आवेदन भी किया। उन्होने बताया कि योजना शुरू होने से लेकर अब तक कुल 17800 आनलाइन फार्म भरे गये। उनमें से जांच के बाद 15500 फार्म जांच के बाद सही फार्म मिले। जिसमें सभी बालिकाओं को 3 करोड़ 74 लाख 12 हजार रूपये का भुगतान भी किया गया।


   
कन्या सुमंगला योजना के लाभ :

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देनेए भ्रूण हत्या रोकने समेत बालिका जन्मदर को बढ़ाने के उद्देश्य से कन्या सुमंगला योजना शुरू की गई। योजना के तहत बालिका के जन्म पर 2 हजार रुपये टीकाकरण पूर्ण होने पर एक हजार रुपये कक्षा 1 में प्रवेश पर 2 हजार रुपये कक्षा 6 में प्रवेश पर 2 हजार कक्षा 9 में प्रवेश पर 3 हजार रुपये व कक्षा 12 पास होने पर स्नातक में प्रवेश के लिए 5 हजार रुपये देने की योजना है। इस योजना से अब तक 15500 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल