UP ELECTIONS 2022: मिर्ज़ापुर की एक विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के 2 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, किसकी टिकट होगी वापस?
उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है, 17 फरवरी को नामांकन का आखिरी दिन था।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के करीबी दमोदर मौर्य का टिकट, मझवां विधानसभा सीट (Majhawan Vidhansabha Seat) से रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू को दे दिया था। जबकि समाजवादी पार्टी के टिकट पर 14 फरवरी को दमोदर मौर्य अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर चर्चा और गर्म हो गई है।
चुनार और मड़िहान गठबंधन पर असर?
नामांकन के अंतिम दिन चुनार और मड़िहान से Samajwadi Party के उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भर दिया है, जिसमें चुनार के उम्मीदवार रामराज पटेल को अभी तक सिंबल ही नहीं मिला है, जबकि चुनार और मड़िहान सीट पर सपा गठबंधन अपनादल (कमेरावादी) ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसमें मड़िहान से अवधेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू पटेल और चुनार से डॉ. आरएस पटेल को प्रत्याशी बनाया गया था। दोनों ही उम्मीदवारों ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।
यह भी पढ़े: Mirzapur News : नामांकन के अंतिम दिन 2 उम्मीदवारो द्वारा लिया गया नामांकन प्रपत्र
एक सीट से समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार:
मिर्ज़ापुर जिले (MIRZAPUR) की चर्चित सीट मझवां विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट मांगने वालों में रोहित शुक्ला, प्रभावित यादव, डॉ विनोद बिंद का नाम प्रमुख रूप से शामिल था, यह लोग टिकट की आस में अपने इलाके में सक्रिय थे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी दमोदर मौर्य को टिकट दे दिया। दमोदर को टिकट मिलने से डॉ. विनोद ने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बनना स्वीकार किया, लेकिन जातीय समीकरण के चलते लल्लू प्रयास में थे। आखिर बुधवार को उनका टिकट भी सुनिश्चित हो गया और गुरुवार को उन्होंने ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया । लल्लू 2017 का चुनाव एसपी के टिकट पर लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
टिकट को लेकर समाजवादी पार्टी में ऊहाफोह की स्थिति शुरू से ही बनी हुई थी। छानबे और नगर सीट को छोड़ दें, तो बाकी मिर्ज़ापुर की इन तीन सीट पर संशय और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का मानना है कि, आखिरी तक कौन चुनाव लड़ेगा और किसका टिकट वापस होगा, यह नाम वापसी के बाद ही तय होगा।