Mirzapur News: बाइक भिड़न्त में 3 लोग गंभीर रूप से घायल

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।

 
live hindustan
हादसे में तीनों गंभीर रुप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहा गांव के सामने सोमवार की शाम बाइकों (Bike Crashes to each other 3 people injured) की टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।

विस्तार:

मड़िहान (Madihan) के रामपुर गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश पुत्र गुलाब, अपने रिश्तेदार घोरावल थाना क्षेत्र के बाग पोखर गांव निवासी 26 वर्षीय धीरज पुत्र जगधारी के साथ, दीपनगर से कलवारी की ओर जाने के लिए निकला। शाम लगभग 6 बजे जैसे ही रजौहा गांव स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के सामने पहुंचा। इसी बीच सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार रजौहा गांव निवासी 50 वर्षीय रमाशंकर पुत्र जगदीश से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: कुछ समय के लिए बन्द रहेगा रेलवे फाटक, होगा मरम्मत का काम

हादसे में तीनों गंभीर (3 people injured) रुप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की ज़बरदस्त भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा पर भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने उपचार के बाद घायल राकेश व धीरज की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल रमाशंकर के परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल लेकर चले गए।