मिर्ज़ापुर और वाराणसी समेत प्रदेश अन्य जिलों में लगेंगे लाखों 4G Prepaid Smart Meter

अब ज़िलों में लगेगा स्मार्ट मीटर, जितना इस्तेमाल करिए उतना पैसा चुका दीजिए।

 
Image source : JT VLOG

9 ज़िलों में लगेगा 4g Smart Meter

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: जिलों को स्मार्ट सिटी बनाने में एक कदम और बढ़ाते हुए अब पूर्वांचल के 9 जिलों के शहरी क्षेत्र इलाकों में दिसंबर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस बार 2G की जगह स्मार्ट मीटर 4G होंगे। सरकार की प्लानिंग के मुताबिक लगभग 11,63,000 मीटर लगाए जाएंगे। यह मीटर लगाने का पूरा कॉन्ट्रैक्ट लार्सन एंड टर्बो यानी l&t को दिया गया है, वह इसकी तैयारी कर रहा है।  फिलहाल सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की सूची अपडेट की जा रही है, मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मिर्ज़ापुर:

बनारस के बाद प्रयागराज, गोरखपुर और मिर्ज़ापुर में यह तीन फ़ेज़ वाले यह 4g स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इन स्मार्ट मीटर को आप प्रीपेड पोस्टपेड अपनी सहूलियत के हिसाब से चेंज करवा सकते हैं। बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर को मिर्ज़ापुर के शहरी इलाकों में लगाया जाएगा। सरकार मिर्जापुर में 2G स्मार्ट मीटर लगाए थे लेकिन वह कम संख्या में थे, लेकिन अब सरकार मिर्ज़ापुर को भी इस स्कीम के अंदर जोड़ने वाली है एवं मिर्ज़ापुर में भी लाखों 4g स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे वहां के निवासियों को बहुत सहूलियत होगी।

वाराणसी:

डाटा लिस्ट बनाने के बाद सरकार जिलों के हिसाब से उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाएंगे। बताया जा रहा है कि बनारस में लाखों उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाए जाएंगे। वही पूर्व में 500836 मीटर लगाए जाएंगे, वर्तमान में वाराणसी में 1,72,000 2G स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। एलएनटी की ओर से लगाए जाने वाले प्रीपेड स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड कराने की सुविधा भी दी गई है। यह सुविधा 2G स्मार्ट मीटर में भी उपलब्ध है।

क्या है Smart Meter?

स्मार्ट मीटर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है। जिससे आप इस्तेमाल किए गए वस्तुओं का अनुमान लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप बिजली इस्तेमाल करते हैं, तो आपके घर के बाहर एक स्मार्ट मीटर लगा हुआ रहता है। इस स्मार्ट मीटर के जरिया आपको पता चल जाता है कि, आपने इस महीने कितने किलोवाट बिजली इस्तेमाल किया है, उस हिसाब से आपका बिल बनता है और आप उस बिल को चुका देते हैं। ऐसे ही इंटरनेट में भी 4G स्मार्ट मीटर लगाए जाते हैं, जितना आप इंटरनेट इस्तेमाल करेंगे, उतना उसको आपको पैसा चुकाना होगा। ऐसे ही मीटर सरकार लगाने की सोच रही है, जिससे शहर में टेक्नोलॉजी का विस्तार होगा और लोगों को भी सहूलियत होगी।

हेल्पलाइन नम्बर:

स्मार्ट  मीटर के लिए सरकार ने कई सारे हेल्पलाइन नंबर भी दिए हैं, जिस पर आप कॉल करके बात कर सकते हैं।

911993004/5/6/7/8

9911113101/2/3/4/5