Mirzapur News: पूर्वांचल से बाइक चोरी करने के बाद मध्यप्रदेश में बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस बाइक और कार चोरी करने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह(car thief gang arrested in mirzapur) के छह सदस्यों को शुक्रवार को गिरधर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।

 
image|: cartrade
चोरों के पास लगभग 10 बाइक, 2 कार और चोरी में प्रयोग पिकअप बरामद हुए।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक और कार चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार(bike and car thief gang arrested in mirzapur) कर लिया गया है। यह अंतर प्रांतीय गिरोह को शुक्रवार को गिरधर चौराहा के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चोरी की 10 बाइक,  2 कार और चोरी में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद हुए हैं। मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को शहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

विस्तार:

मिर्ज़ापुर जिले(mirzapur chor gang arrested) में बीते दिनों बाइक कार आदि सामान की चोरियां लगातार हो रही है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशक में एसपी सिटी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में सीओ सिटी प्रभात राय ने चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई थी। शहर कोतवाल अरविंद कुमार मिश्रा और स्वाट प्रभारी ने छानबीन शुरू कर दी थी। नगर में किसी सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कराई गई इसके बाद हेड कांस्टेबल विनोद यादव और श्रीनिवास यादव को चोरों के बारे में जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई और मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को गिरधर चौराहे के पास से चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार को गिरधर चौराहा पर अपनी फील्डिंग लगाई और इन चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि उनके घर और हनुमना में उन्होंने कार और बाइक छुपाई है। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया, इस में चोरों ने एक कार नगर के पास वासलिगंज से भी चोरी की थी।

यह भी पढ़ें:Mirzapur News: गर्भवती महिला और पुत्री को ट्रैक्टर से कुचला, अगले महीने थी महिला की डिलीवरी

संजय कुमार वर्मा ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश और बॉर्डर पर रहने वाली यह चोर 5 महीने से सक्रिय थे। इसमें महज 20 वर्ष का एक युवक भी शामिल है। जो पिकअप और चाबी का गुच्छा लेकर निकलते थे, यह जिस भी वाहन में चाबी लगाते थे वह गाड़ी खुल जाती थी और फिर उसे चोरी कर कर ले जाते थे। यह वाहन को मिर्ज़ापुर, वाराणसी एवं अन्य जिलों से चोरी करके मध्यप्रदेश में बेचते थे। बरामद एक बाइक वाराणसी के सिपाही की भी है, चोरों ने वाराणसी के पेट्रोल पंप से चोरी की थी।