Bihar Gandhi Maidan Blast में सुनाई गई 9 लोगों को सज़ा, मिर्ज़ापुर का निवासी निर्दोष साबित

नरेंद्र मोदी की एक भव्य रैली पटना में हुई थी। जिसमें एक बम ब्लास्ट हुआ, इसमें लगभग 80 लोग से अधिक घायल हुए थे, और 6 लोगों की मौत हुई थी। 8 साल बाद बुधवार को आरोपियों को सजा सुनाई गई।

 
पटना बम ब्लास्ट

मिर्ज़ापुर के फकरुद्दीन को मिली रिहाई।


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: बिहार की राजधानी पटना में आज 8 साल पहले नरेंद्र मोदी की एक भव्य रैली गांधी मैदान में हुई थी। इस रैली में सिलसिलेवार बम धमाके हुए, जिसमें कई सारे लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब 8 साल बाद कई सारे लोग जिन्हें गिरफ्तार किया गया था, उसमें 9 लोगों को दोषी ठहराया गया और बाकी लोगों को जेल से रिहा कर दिया गया।

इस गिरफ्तारी में मिर्जापुर के फकरुदीन चाचा भी थे। दरअसल गांधी मैदान बम ब्लास्ट के सिलसिले में NIA का फकरुदीन चाचा पर शक था। जिसके बाद एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अब 8 साल बाद इस केस के फैसले आने के बाद फकरुदीन और अन्य लोग जो दोषी नहीं है, उन्हें जेल से रिहा कर दिया।


फखरुद्दीन बताते हैं कि, जिस दिन उन्हें एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस दिन उसे बेटियां पैदा हुई थी, जिसका वह चेहरा भी नहीं देख पाए थे। 8 साल बाद उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा देखा, फखरुद्दीन को जेल से रिहा किया गया तो उसके पास घर जाने तक के पैसे नहीं थे। इसके बाद पड़ोसी ने और उनके दोस्त और उसके पिताजी टिकट का खर्चा दिया। जेल से निकले के बाद फखरुद्दीन रोने लगा और अपने परिवार के बारे में पूछने लगा।

फखरुद्दीन के पिता मजदूरी का काम करते थे। बताया जाता है कि फखरुद्दीन बम धमाके के समय एक फोन किया था। जिसके कारण उन्हें शक होने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया गया था।

यह है दोषी -

गांधी मैदान बम ब्लास्ट केस में इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नवाज अंसारी, मुजमुल्लाह, उमर सिद्दीकी, अहमद हुसैन, असर खुरेशी, फिरोज असलम और इफ्तेखार आलम को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई है।


image source : indian express