Mirzapur News: 17 वर्षीय छात्रा की गला दबाकर हत्या, शादी से किया था इनकार
लालगंज थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय 11वीं क्लास की छात्रा की हत्या गला दबाकर कर दी गई है।

शादी से किया था इनकार।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी से इनकार (Lover kills her girlfriend by choking her throat) करने पर प्रेमी ने घर में घुस कर किशोरी का गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह परिजन उसे जगाने गए तो किशोरी मृत पाई गई। किशोरी के भाई ने सुबह हत्यारोपी को घर से निकलते देखा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
विस्तार:
मृतका की माँ की शिकायत मिलने पर पुलिस हत्यारोपी प्रेमी (Psycho lover kills her girlfriend) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय लड़की कक्षा 11 की छात्रा थी। वह दो भाइयों में अकेली बहन थी, उसका पिता एवं बड़ा भाई महाराष्ट्र के सिलवासा में रहकर कार्य करते हैं। सुबह घर में घुसे प्रेमी युवक ने गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी।
किशोरी की भाभी उसे जगाने को कोशिश की तो वह मृत्य मिली। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर लालगंज थानाध्यक्ष विजय चौरसिया मौके पर पहुंचे। मृतका की माँ ने बताया कि गांव निवासी एक युवक का उसकी पुत्री से कुछ वर्षों से प्रेम चल रहा था। पिछले वर्ष पुत्री युवक से बोलचाल बंद कर दी थी।
जिसके बद आरोपी युवक वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता (Forcing for marriage) रहता था। वह पुत्री से जबरदस्ती शादी करने हेतु इक्छुक था। घर पर आकर कई बार धमकी दिया कि किसी और से शादी करने पर जान से मार देगा। सोमवार की सुबह परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे तो प्रेमी ने घर में घुसकर सो रही पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी।
छोटे पुत्र ने आरोपी को घर से भागते हुए देखा। बहू अंदर गई तो देखा की पुत्री की मौत हो चुकी है। आरोप लगया कि उसका पड़ोसी भी हत्यारोपी का सहयोग करता था। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, सीओ उमाशंकर सिंह ने पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली।