Mirzapur News: मिर्ज़ापुर ज़िला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप, Apna Dal (K) और BJP कार्यकर्ताओं के बीच में बवाल
अपना दल (K) ने लगाया भजपा और प्रशासन पर आरोप, हमें अंदर जाने से मना किया, बाहर ही रोक दिया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) कलेक्ट्रेट के गेट पर समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उल्टा जवाब में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी "ज़िंदाबाद" के नारे लगाए। समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने जिला प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष को अंदर नहीं जाने दिया गया और सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष को अंदर जाने की अनुमति दी गई, जबकि हमें अंदर नहीं जाने दिए।
प्रदर्शनकारियों (MIRZAPUR) ने पुलिस के सामने ही पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए, मौजूदा पुलिस बल के सामने ही "पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद" के नारे लगाकर अपने गुस्से का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि, यही पुलिस चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करेगी। पुलिस की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था के बीच बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई।
नामांकन कराने गए प्रत्याशी:
अपना दल (S) के प्रत्याशी के साथ जिलाध्यक्ष (SP workers accuses Mirzapur Administration for being baised) बृजभूषण सिंह नामांकन परिसर में चले गए, जबकि नामांकन के लिए समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल (K) के प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचेे, तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया था। एक प्रत्याशी और 2 प्रस्तावक को ही अंदर जाने की बात कही गई। भीड़ को गेट से हटाने में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी को भी पीछे कर दिया गया। इस बात से गुस्सा होकर सपा और अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं (Ruckus between Mirzapur and Apna Dal K party workers) ने जिला प्रशासन पर पक्षपत पूर्ण आचरण करने का आरोप लगाया, कलेक्ट्रेट पर वहां पर कार्यकर्ताओं ने घंटो जमकर हंगामा किया गया।
पुलिस ने शांत कराया मामला:
हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच पुलिस को उन्हें शांत करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ा । हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों ने, भाजपा जिलाध्यक्ष को बाहर निकालने की मांग कर रहे थे। प्रत्याशी अंदर कक्ष में नामांकन कर रहे थे, तो बाहर हंगामा बढ़ रहा था । पुलिस ने नारेबाजी कर रहे लोगों को किसी प्रकार से शांत कराया ।