Mirzapur News: आत्मदेह की एक और घटना, फांसी के फंदे पर लटककर एक युवती ने दी अपनी जान

मिर्ज़ापुर में फांसी के फंदे पर लटककर एक युवती ने अपनी जान दे दी है।

 
image: BBC

लगातार बढ़ रही है फांसी की वारदात।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिले में लगातार फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या करने के बाद में बढ़ती जा रही है। मार्च महीने में लगातार खबरों पर हमने काम किया जिसमें फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दी है। मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी चौक नउवा टोला मोहल्ले में बुधवार की रात को एक युवती ने फंदे पर लटक कर जान (Girl Hungs Herself To Death) दे दी।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी के फंदे पर लटककर दी अपनी जान

विस्तार:

क्षेत्र निवासी सपना (26) ने बुधवार की रात को पंखे के सहारे फंदे से लटककर जान दे दी। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन परेशान हो गए। कमरे के पास जाकर आवाज लगाई। पर कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने झरोखे से देखा। उसका शरीर फंदे (Girl Hungs Herself To Death in Mirzapur) से लटका दिखा। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है। सपना ने ऐसा बड़ा कदम क्यों उठाया, उसके लिए परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।