Mirzapur News: नगर में मनाया गया अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन, अपना दल (स) के कार्यकर्ताओं ने काटा केक
अनुप्रिया पटेल फिलहाल मिर्ज़ापुर जिले से सांसद है एवं केंद्रीय मंत्री भी।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) जिले से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) आज अपना जन्मदिन मना रही है। ऐसे में उनके जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। Anupriya Patel अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के मौके पर अपना दल (S) के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त सेलिब्रेशन किया। जिसमें अनुप्रिया पटेल के नाम से उन्होंने बर्थडे केक काटा और अनुप्रिया पटेल के नाम की जय जयकार लगाई।
हैप्पी बर्थडे अनुप्रिया पटेल:
अनुप्रिया पटेल का जन्म 29 अप्रैल 1981 को हुआ था। अनुप्रिया पटेल फिलहाल मिर्ज़ापुर जिले से सांसद है एवं केंद्रीय मंत्री भी। वह समाजसेवी व नेता डॉक्टर सोनेलाल पटेल की पुत्री हैं। अपने पिता के नाम को याद करते हुए उन्होंने अपने पिता के नाम से अपनी पॉलीटिकल पार्टी "अपना दल" के नाम आगे "S" अक्षर रखा है। फिलहाल देखा जाए तो अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और उनके पति (Ashish Singh Patel) दोनों ही मंत्री पद पर हैं।
धूमधाम से मनाई बर्थडे पार्टी:
अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के मौके पर मिर्ज़ापुर जिले में अपना दल सोनेलाल के कार्यकर्ताओं ने अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन को मनाया, अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने बर्थडे केक काटा और अनुप्रिया पटेल के नाम की जय जयकार लगाए। इस मौके पर एमएलए राहुल प्रकाश कोल भी उपस्थित रहे। महिला सशक्तिकरण अपना दल एवं अन्य मुद्दों के लिए जय जयकार लगाए।