Mirzapur News: परिवार के साथ माँ विन्ध्वासिनी के दर्शन करने पहुँचे अरविंद कुमार शर्मा

दर्शन करने के बाद मंत्री अरविंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक करते हुए नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जायज़ा लिया।

 
image: bhaskar
इस दौरान मंदिर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को संदेश के रूप में देने को कहा।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में परिवार के साथ विंध्याचल धाम पहुंचे प्रदेश के नगर विकास एवं अतिरिक्त ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मां विंध्यवासिनी (Maa Vindhvasini) देवी की दर्शन-पूजन की। उन्होंने अष्टभुजा देवी एवं मां काली खोह में भी दर्शन त्रिकोण पथ पर किया। इस दौरान मंदिर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को संदेश के रूप में देने को कहा।

विस्तार:

दर्शन करने के बाद मंत्री अरविंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ अष्टभुजा निरीक्षण गृह में बैठक करते हुए नगर की सफाई व्यवस्था एवं बिजली आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जायज़ा लिया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) को विंध्याचल देवी धाम सहित नगर में प्रतिदिन बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: एसपी ने कोतवाली शहर कस्बा में पैदल किया गश्त

उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी स्वयं प्रातः काल 5 बजे से नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। विंध्याचल देवी धाम में दूर दराज से काफी भक्त आते हैं। यहां व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अनवरत सफाई सुनिश्चित कराई जाए। ताकि आने वाले लोग एक अच्छा संदेश लेकर जाएं।

बिजली पर चर्चा:

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत पर कहा, खराब ट्रासफार्मरों की मरम्मत एवं जर्जर तारों को बदलने की कार्यवाही समय से की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति हो सके। बिल वितरण करने वाली एजेंसी के द्वारा बिलिंग व्यवस्था में सुधार करते हुए उपभोक्ताओं को समय से बिल उपलब्ध करा दिया जाए तो काफी उपभोक्ता समय से बिल जमा कर सकते हैं। बिजली चोरी, कटिया लगाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए।