Mirzapur News: मिर्ज़ापुर से बसपा सुप्रीमों Mayawati ने भरी हुँकार, समाजवादी पार्टी को कहां "गुंड़ा पार्टी" तो भाजपा को बोला "पूंजीवादी"
मिर्ज़ापुर के मँझवा क्षेत्र में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान मायावती ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur News) के मझवां विधान सभा क्षेत्र के चंदईपुर ग्राम में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पहुँची, जहां उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि, विरोधी पार्टियां सत्ता में रहते हुए देश के विकास में कोई रुचि ही नहीं लेती, बहुजन समाज का कोई ध्यान नहीं रखती है। मायावती ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी ने कई महापुरुषों के नाम से रहे जनपदों का नाम बदल दिया । अखिलेश की सपा के ऊपर करारा हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है।
भाजपा को रोकना है:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जातिवादी, पूंजीवादी और RSS के संकीर्ण एजेंडे को लागू किया है, जो अपराध का वातावरण बढ़ा रहा है । इसलिए भाजपा को भी सत्ता में आने से रोकना होगा। आदिवासी, पिछड़े वर्ग व दलितों के हित मे कोई निर्णय नहीं लिया गया, सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा में उच्च वर्ग की जातियां भी उपेक्षित महसूस कर रही हैं। सरकारी नौकरियों में भर्ती नहीं करके संविदा पर प्राइवेट ही कार्य कराया है। रोजी रोटी की तलाश में लोग पलायन करते जा रहे हैं । जबकि बहुजन समाज पार्टी के सरकार में रोजगार देकर पलायन को रोका गया था।
मायावती ने आगे कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के लिए बसपा (Mayawati in Mirzapur) की सरकार बनने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, गरीबो को फिर से पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे, युवाओं, किसान, बेरोजगार व महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। विंध्याचल मंडल में जो विशेष समस्या होगी, उस पर भी अलग से ध्यान दिया जाएगा।
मायावती ने अंत में कहा कि कानून व्यवस्था को लाचार व खराब नहीं होने दिया जाएगा, किसी वर्ग का शोषण नहीं होगा। गुंडा, बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। भाजपा सरकार में जाति व धर्म के नाम पर फंसा कर केस चलाया जा रहा है उसे खत्म कर दिया जाएगा । सरकारी कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक आयोग का गठन किया जाएगा, पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाएगा ।