Mirzapur News: गांजे की तस्करी का अभी तक का सबसे बड़ा भंडाफोड़, 256 किलों गांजा हुआ बरामद
अदलहाट पुलिस ने बोलेरो में लदे 143 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपए के साथ 2 अभियुक्त जितेंद्र और राबिन को गिरफ्तार किया।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगभग 73.5 लाख (Mirzapur Police seize Cannabis worth 73 lakhs) की कीमत का 256 किलो गांजा बरामद किया गया। मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त की जा रही दो बोलेरो को सीज किया गया। यह सफलता अदलहाट और अहरौरा पुलिस के हाथ लगी।
अदलहाट पुलिस ने बोलेरो में लदे 143 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपए के साथ 2 अभियुक्त जितेंद्र और राबिन को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि, सोनभद्र (Sonbhadra News) की तरफ से सफेद रंग की बोलेरो में अवैध गांजा लादकर ले जाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: श्रद्धालुओं के लिए खास रुकेंगी ट्रेनें, 4 ट्रेनों का होगा ठहरावपुलिस ने पकड़ा:
प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ फत्तेपुर टोल प्लाजा, भलवा खेलासी मोड़ के पास वाहनों की सघन चेकिंग करना शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, इसमें एक जितेन्द्र चौधरी उर्फ जीतू थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर तो वहीं दूसरा रॉबिन कुमार थाना खानपुर जिला बुलन्दशहर बताया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की छत तथा बीच की सीट के नीचे बने बोर्ड से 80 पैकेटो में रखा हुआ कुल 143 किग्रा गांजा बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि वह पानी कोइली उड़ीसा से रेलवे स्टेशन से लेकर मुगलसराय पहुँचाने जा रहे थे। दूसरी ओर अहरौरा थाना पुलिस ने भी मादक पदार्थकी तस्करी करने वाले गैंग को बोलेरो से ही 112.280 किग्रा गांजा ले जाते पकड़ लिया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 33.5 लाख हैं । तस्कर गैंग के 2 अभियुक्त कपिल देव और विशन कुमार को गिरफ्तार किया । सूचना पर पुलिस बल ने बरबकपुर गेट के पास कपिलदेव सिंह थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर तथा इसी जनपद के विशन कुमार पुत्र प्रेमवीर सिंह डोमला हसनगढ़ थाना अहमदगढ़ निवासी पकड़ा।