Mirzapur News: मिर्ज़ापुर के रेलवे स्टेशन ट्रैक पर मिला खून से लथपथ युवक

रेलवे लाइन के किनारे एक युवक लहूलुहान पड़ा हुआ था।

 
image: indianrailway.info
पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) के  मड़िहान थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर गांव के मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग से घाघर नहर पुल के पास, रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ बेहोशी की हालत में एक युवक मिला है (A young man has been found in a state of unconsciousness covered in blood in suspicious condition), युवक के गले में गंभीर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया

यह भी पढ़े: Mirzapur News: अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत

विस्तार:

सुबह इंदिरा नगर गांव के लोग घाघर नहर पुल के पास पहुंचे तो रेलवे लाइन के किनारे एक युवक लहूलुहान पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई तो परिजनों ने बताया कि बघौड़ा गांव निवासी श्याम नारायण (35) सक्तेशगढ़ के एक क्रेशर प्लांट पर रहकर काम करता है। रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में इंदिरा नगर गांव के समीप रेलवे लाइन से 50 मीटर दूर घाघर नहर की पटरी पर पाया गया। श्याम नारायण के गले पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस के मुताबिक रेलवे लाइन पर खून लगा पत्थर भी मिला है। इससे लग रहा है कि वह गिरकर घायल हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।