Cruise Alaknanda: गंगा में चलने वाली क्रूज़ का दायरा बढ़ा, मिर्ज़ापुर होते हुए प्रयागराज तक की सैर कराएगा अलकनन्दा क्रूज़

Cruise from Kashi to Prayagraj Via Mirzapur: बनारस से चलकर मिर्ज़ापुर होते हुए प्रयागराज तक जाने वाले अलकनन्दा क्रूज़ की बुकिंग कैसे करें 

 
Cruise from Kashi to Prayagraj via mirzapur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारस से गंगा में चलने वाली अलकनन्दा क्रूज़ का दायरा बढ़ाया


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: काशी विश्वनाथ धाम नगरी वाराणसी को विंध्य नगरी मिर्ज़ापुर और संगम नगरी प्रयागराज से जोड़ने के लिए अलकनन्दा क्रूज़ का दायरा बढ़ाया जा रहा है। बनारस से गंगा में चलने वाली अलकनन्दा क्रूज़ को अब वाराणसी से प्रयागराज तक चलाकर पर्यकटों और दर्शनार्थियों को जल मार्ग के माध्यम से धार्मिक यात्रा कराने की तैयारी है। जिसके तहत अलकनन्दा क्रूज़ सेवा को काशी से मिर्ज़ापुर होते हुए प्रयागराज तक ले जाने की कवायद पूरी की जा चुकी है।
 

माँ विंध्यवासिनी धाम के भी होंगे दर्शन 

आपको बता दें अलकनन्दा क्रूज़ लाइन डायरेक्टर विकास मालवीय ने बताया कि बनारस से प्रयागराज तक जाने के लिए क्रूज से दो दिन की यात्रा होगी। मिर्ज़ापुर जिले माँ विंध्यवासिनी धाम होगा इसका पहला पड़ाव। ऐतिहासिक चुनार किले का भी भ्रमण करा जाएगा। 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले क्रूज एयर कंडीशनर से लगभग कुल 200 किलोमीटर की यह यात्रा औसतन 48 घंटे की होगी। इस यात्रा के दौरान आपको सुबह के जलपान से लेकर, दोपहर के भोजन और शाम के चाय-नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। 
 

मिर्ज़ापुर प्रयागराज क्रूज़
अब काशी से चलकर मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज तक जाएगा गंगा में चलने वाला क्रूज Image Source: Twitter



यह भी पढ़े: Vindhya Corridor Project: डीएम ने किया विंध्य कॉरिडोर में लगने वाले डिज़ाइनर पत्थरों निरीक्षण

कैसे करें अलकनन्दा क्रूज़ की बुकिंग ?

अगर आप भी इस सफर का आनंद लेने की सोच रहे हैं तो आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन ही घर बैठे कर सकते हैं https://alaknandacruise.com/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक नाउ  पर क्लिक करें और अपने समय के हिसाब से सुबह या शाम का टूर बुक कर सकतें हैं। 

 

अलकनंदा क्रूज
अलकनंदा क्रूज : Image Via Twitter


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल