Mirzapur News: साइबर ठगों ने जालसाज़ी से निकाले किसान नेता के एकाउंट से पैसे
साइबर ठगों ने किसान नेता के एकाउंट से निकाले 23000 रुपये।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह के भारतीय स्टेट बैंक नरायनपुर (Bank fraud against Kisan Neta) के बचत खाते पर साइबर ठगों ने जालसाजी कर रुपये निकाल लिए गए। बुधवार को किसान नेता जब बैंक में धन निकासी के लिए गए तो उन्हें जालसाजी (Cyber thugs fraudulently withdraw money from farmer leader's account) का पता चला।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है पवन जायसवाल, कीजिए उनकी मदद
खाते से तीन बार में 23000 रुपये निकाले गए हैं। खाताधारक का आरोप है कि, बिना अनुमति के खाते का केवाईसी कर खाते से पैसा निकाले जाने में बैंक की भी भूमिका संदिग्ध लगती है। इसकी जांच की जानी चाहिए। इस संबंध में किसान नेता ने थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया है।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में बिजली विभाग की छापेमारी, कटिया मारकर चार्ज कर रहे थे ई-रिक्शा