साइबर फ्रॉड: NHM के खाते में 77.66 लाख की सेंधमारी करने वाला 108वां आरोपी गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड न्यूज़ : जनपद सोनभद्र के स्वास्थ विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कार्यक्रम में हुए साइबर फ्राड में एक और गिरफ्तारी 
 
सोनभद्र के स्वास्थ विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन NHM के खाते में सेंध लगाने वाला एक और फ्राड पकड़ा गया।
सोनभद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के खाते RCH, NCD फ्लैक्स फूल मिशन DHS के खातों से PFMS पोर्टल पर फर्जी डिजिटल सिग्नेचर करके कुल ₹77.60,000/- का साइबर फ्रॉड हुआ था 


मिर्ज़ापुर, Digital Desk: सोनभद्र के स्वास्थ विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन NHM के खाते में सेंधमारी करने वाला गिरफ्तार युवक संजीत कुमार तिवारी भागलपुर बिहार का निवासी है। इस (NHM Cyber Fraud) साइबर फ्रॉड के मामले में अब तक कुल 107 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सोनभद्र के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. विनोद कुमार आबाल ने 9 फरवरी 2021 को साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया था। सोनभद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के खाते RCH, NCD फ्लैक्स फूल मिशन DHS के खातों से PFMS पोर्टल पर फर्जी डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature Fraud Case) लगाकर कुल ₹77.60,000 लाख का साइबर फ्रॉड (National Health Mission Cyber Fraud) किया गया है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की, जिसके तरह 107 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।
 


दो खातों में कुल ₹80000
आरोपी संजीत कुमार तिवारी के दो खातों में कुल ₹80000 NHM सोनभद्र के खाते से एंट्री पाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पैसे का इस्तेमाल मेरे द्वारा किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव, कांस्टेबल अमित कुमार पटेल एवं अंकित कुमार सिंह शामिल रहे।


रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल