Mirzapur News: तालाब में मिला युवक का शव, गांव में मचा हड़कंप
न मिलने पर परिजनों ने खोजबीन की, तो रविवार की दोपहर भौरुपुर साटनपट्टी के तालाब में घर से एक किमी दक्षिण की ओर शव मिला.

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में तालाब स्थित युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि, यह शव एक 35 वर्षीय आदमी का है, जो मजदूरी करता था और गांव 10 महीने पहले आया था। युवक की हिस्ट्री कुछ अच्छी नहीं थी, वह घर से कई बार लापता हो चुका था और ऐसा ही उसने शनिवार के दिन भी किया, लेकिन इस बार उसका शव तालाब में मिला। जिगना थाना क्षेत्र के भौरुपुर साटनपट्टी हरगढ़ पंप कैनाल के पास स्थित तालाब में रविवार की दोपहर उसका शव मिला। शव दिखने के बाद पुलिस को ख़बर की गई, जिसके बाद जिगना पुलिस ने शव को निकलवाकर शिनाख्त कराई। शिनाख्त में पता चला कि शव थाना क्षेत्र के ही रामपुर हंसवार गांव निवासी घनश्याम सरोज (35) का है।
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान कंटेनर में पकड़ा गया 1.5 करोड़ का अफ़ीम
विस्तार:
घरवालों ने बताया कि घनश्याम उड़िया में मजदूरी का काम करता था। 10 महीने पहले वो अपने घर आया था, उसी समय से वह दिमागी रूप से अस्वस्थ रहने लगा था। इस विषय पर उसका इलाज चल रहा था, लगभग 3 महीने पहले भी घर से लापता हुआ था। बीते शनिवार की शाम घर से वो बिना कुछ बताए निकल गया। घर पर न मिलने पर घरवालों ने खोजबीन की, तो रविवार की दोपहर भौरुपुर साटनपट्टी के तालाब में घर से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण दिशा की ओर लाशमिली ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांववालों से शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके चाचा हरीलाल ने थाने तहरीर दी है।