Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में बिजली विभाग की छापेमारी, कटिया मारकर चार्ज कर रहे थे ई-रिक्शा

नगर के छोटा मिर्ज़ापुर मस्जिद के पास कटिया मार कर बिजली चोरी करते हुए ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा है।

 
image: bhaskar
बिना भय के सीधे पोल पर कटिया मारकर बिजली चोरी करके कमाई का जरिया बना लिया गया था।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग जितना प्रयास कर रहा है, उतनी ही बिजली चोरी करने वालों की कतार बढ़ती जा रही है। कटरा कोतवाली के पीछे छोटा मिर्ज़ापुर में पोल पर डायरेक्ट कटिया मार कर चार्ज किए जा रहे 10 ई-रिक्शा को विभाग ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को सुबह की गई। थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। ई-रिक्शा चालकों का गैंग कटिया मारकर अपने ई-रिक्शा को अर्से से चार्ज करने का काम कर रहा था।

विस्तार:


बिजली विभाग को जानकारी मिली कि नगर के छोटा मिर्ज़ापुर मस्जिद के पास कटिया मार कर बिजली चोरी करते हुए ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा है। इस पर जंगी रोड उपखण्ड अधिकारी प्रथम विपिन पटेल, अवर अभियंता विजय सिंह, अवर अभियंता अभय सिंह ने संयुक्त रूप से टीम के साथ छापा (Without fear, stealing electricity was made a means of earning by directly hitting the pole)मारा। मौके पर धडल्ले से खुलेआम चोरी की जा रही थी।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: नकल करते पकड़े गया 1 परीक्षार्थी

गैंग का कारनामा:

मस्जिद के पास कटिया मारकर बिजली चोरी करके ई-रिक्शा को चार्ज किया जा रहा था। एक तरफ चोरी रोकने का अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ धडल्ले से बिना भय के सीधे पोल पर कटिया मारकर बिजली चोरी करके कमाई का जरिया बना लिया गया था। टीम ने मौके से ई-रिक्शा को चोरी की बिजली से चार्ज कर रहे व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा लिया। बिजली विभाग की सूचना पर पहुंची थाना की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

मौके पर मौजूद सभी अवैध तरीके से कटिया चोरी से चार्ज किए जा रहे ई-रिक्शा को जब्त कर थाने ले जाया गया है। अवर अभियंता विजय सिंह के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने कहा, सरकार अच्छी बिजली व्यवस्था देना चाहती है। इसके लिए आम जनता को भी सहयोग करना होगा। समय से भुगतान किया जाए।